कोण्डागांव

गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार
09-Jun-2024 10:48 PM
गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 जून। बड़े सोहंगा वार्षिक मेला देखकर घर वापस आ रही युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। अनंतपुर पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को  24 घण्टों के अन्दर गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता 6 जून को ग्राम बड़ेसोहंगा का वार्षिक मेला होने से रात्रि में 10 बजे खाना खाकर सहेलियों के साथ नाच देखने के लिए मेला स्थल बड़ेसोंहगा गई थी। सुबह  करीब 3 बजे घर वापस आते समय छोटे सोहंगा निवासी दुगला नाग, कृष्णा पोयाम, धनसिंह मण्डावी तीनों रास्ता रोके और डरा धमकाकर सामूहिक बलात्कार किये।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में धारा 376,(1 घ), 323, 341 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया है।  अनंतपुर पुलिस ने आरोपियों को 24 घण्टों के अन्दर गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट