कोण्डागांव

विद्यालय परिसर में पौधरोपण, देखभाल भी
05-Jun-2024 10:15 PM
विद्यालय परिसर में पौधरोपण, देखभाल भी

कोंडागांव, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर शासकीय विद्यालय मड़ानार के शिक्षक शिवचरण साहू और बच्चों ने अपने विद्यालय परिसर में पौधों की रखवाली के साथ स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर अपने आसपास के परिवेश में वृक्षारोपण के साथ संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

ज्ञात हो कि जिले के इस विद्यालय के ईको क्लब और बाल संसद के बच्चों द्वारा साल भर अपने विद्यालय के बागवानी और पेड़ पौधों की देखभाल की जाती है। अलग-अलग समय पर फूलों की बागवानी की जाती है।

वर्तमान में कमलककड़ी की रोपण विद्यालय परिसर में किया गया है, जिसमें सुंदर पुष्प निकल रही है, जो आकर्षण का केंद्र है।


अन्य पोस्ट