कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जून। मतगणना केंद्र कोण्डागांव में भारतीय जनता पार्टी के एक अभिकर्ता का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। जिसके चलते उन्हें गणना केंद्र में ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। डॉक्टर के अनुसार, अभिकर्ता को एलर्जिक प्रॉब्लम हुई थी, फिलहाल अभिकर्ता का स्वास्थ्य सामान्य है।
जिला मुख्यालय कोण्डागांव के शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। मतगणना केंद्र में विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव के मतगणना केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से नियुक्त अभिकर्ता हर्ष लाहोटी का एलर्जी प्रॉब्लम के चलते स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके बाद उन्हें मतगणना केंद्र पर ही स्थित सुविधा केंद्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया है। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के अभिकर्ता हर्ष लाहोटी का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है।