कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जून। गुणवत्ता जांच के लिए 7 कृषि केन्द्रों से बीज एवं उर्वरक के नमूने लिए गए।
ज्ञात हो कि आगामी खरीफ कृषि वर्ष 2024-25 को देखते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि, कल्चर इत्यादि की उपलब्धता हेतु जिले के विकासखण्डों के सहकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं का नमूना लेकर गुणवत्ता परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार कृषि सामग्री उपलब्ध कराने वाली व्यवसायिक केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।
जिसके तहत मंगलवार को कृषि विभाग के उप संचालक डीपी तांडे के मार्गदर्शन में गौतम कृषि केन्द्र बफना, परमेश्वरी कृषि केंद्र भगदेवा, मंजेश कृषि केंद्र मुलमुला, भुवनेश्वर कृषि केंद्र मुलमुला, ओम सांई कृषि सेवा केंद्र मुलमुला, पुष्पा कृषि केंद्र बनियागांव में बीजों के नमूने लिए गए, वहीं परमेश्वरी कृषि केंद्र मुलमुला में कीटनाशक का नमूना लिया गया।