कोण्डागांव

बस्तर लोस क्षेत्र के 242 एवं कांकेर के 290 मतदान केंद्रों के मतों की होगी गणना
03-Jun-2024 10:26 PM
बस्तर लोस क्षेत्र के 242 एवं कांकेर के 290 मतदान केंद्रों के मतों की होगी गणना

कोण्डागांव, 3 जून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित किए गए लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु कोण्डागांव जिले के अंतर्गत आने वाले बस्तर लोकसभा एवं कांकेर लोकसभा के मतदान केंद्रों में किये गए मतदान की मंगलवार को मतगणना शहीद गुण्डाधुर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में की जाएगी। सुबह 8 बजे से मतों की गिनती प्रारंभ की जाएगी।

कोण्डागांव जिले में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोण्डागांव विधानसभा के 242 मतदान केंद्रों की गिनती 18 चक्रों में की जाएगी वहीं कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत केशकाल विधानसभा के 290 मतदान केंद्रों की गिनती 21 चक्रों में की जाएगी। मतगणना के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।  इस अवसर पर आम जनता को मतगणना परिणामों से अवगत कराने के लिए शासकीय शहीद गुण्डाधुर महाविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड मैदान में बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। जहां पर आम नागरिक मतगणना परिणामों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

 


अन्य पोस्ट