कोण्डागांव

बाइक पर गांजा तस्करी, ओडिशा का एक बंदी
01-Jun-2024 10:24 PM
बाइक पर गांजा तस्करी, ओडिशा का एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 जून। गांजा तस्करी करते ओडिशा  के व्यक्ति को फरसगांव पुलिस ने बाईक सहित गिरफ्तार किया। 

 पुलिस के अनुसार एक जून को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा, रायगढ़ से फरसगांव की ओर आ रही एक बाईक क्रमांक सीजी-04 जेएफ-3902 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर बरकई पुल के पास नाकेबंदी की गई।

मुखबिर के बताए अनुसार बाईक को रोककर हमराह स्टाफ के तलाशी ली गई। आरोपी के पास रखे बैग में गांजा रखा था। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम अभिषेक रॉय  रायगढ़ डी, एन, के, जिला नवरंगपुर (ओडिशा) का निवासी होना बताया ।

आरोपी के कब्जे से 29 किलो गांजा एवं एक डीलक्स बाईक क्रमांक सीजी-04 जेएफ-3902 को जब्त किया गया। गांजा की कुल कीमत तीन लाख रूपए  एवं जब्त बाईक की कीमत पचास हजार रूपए, कुल रकम तीन लाख पचास हजार रूपए जब्त  कर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत् कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट