कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जून। क्षेत्र में लगातार रेत-मुरूम की अवैध खुदाई व परिवहन को लेकर शिकायतें आती रहती है, पर इसके बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है।
इस विषय में जब संबंधित ठेकेदार से बात करनी चाही गई तो उन्होंने अपना टिप्पर किराए में देने की बात कही और इस पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होना बताया।
खनिज विभाग के अनुसार रेत, मुरूम, गिट्टी जैसे खनिज के अवैध भंडारण, परिवहन और उत्खनन के मामले में पहले केवल चालानी और जुर्माना की कार्रवाई होती थी, परंतु अब नए नियम के मुताबिक इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया जाना है।
बताया जाता है किबड़े ठेकेदार रेत एवं मुरुम का अवैध परिवहन धड़ल्ले से कर रहे हैं, क्योंकि ऐसा ही नजारा जिला मुख्यालय में बन रहे बाईपास सडक़ में देखने को मिल रहा है, जहां ठेकेदार ने स्थानीय जेसीबी संचालकों से सांठ-गांठ कर अपने मिक्सर प्लांट में रेत का जखीरा खड़ा कर दिया है और वहीं लगातार सैकड़ों ट्रक अवैध मुरुम परिवहन भी करता आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय टिप्पर मालिक व सडक़ ठेकेदार मिलकर अवैध मुरूम परिवहन करवा रहे हैं। कुछ स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अब तक सैकड़ों ट्रिप मुरुम शहर से होते हुए निर्माण कार्यों में पहुंचा दिया गया, इसके बावजूद भी खनिज विभाग द्वारा किसी भी डंपर को नहीं पकड़ा।