कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जून। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गुरू द्रोणाचार्य लक्ष्य एकेण्डमी (आदेश्वर पब्लिक स्कूल कोण्डागांव) में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।
शुक्रवार को उत्तरा कुमार कश्यप जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार में कमलेश कुमार जुर्री अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी पॉक्सो कोण्डागांव तथा गायत्री साय, व्यवहार न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गुरू द्रोणाचार्य लक्ष्य एकेण्डमी के छात्र - छात्राओं में विधिक जागरूकता लाने के उदेश्य से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
छात्र - छात्राओं को तंबाकू से फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह एवं तंबाकू खाने से मुंह के कैंसर की बीमारी का खतरा एवं अन्य तंबाकू, गुटखा एवं नशीली दवाओं के दुरूपयोग के बारे में बताते हुए बाल विवाह निषेध अधिनियमए 2006 के तहत बाल विवाह पर रोक लगाने, पीडि़तों को राहत देने और इस तरह के विवाह को बढ़ावा देने या इसे बढ़ावा देने वालों के लिए सजा के संबंध में व बाल मजदूरी (निषेध एवं नियमन) अधिनियम,1986 के अनुसार, 14 वर्ष से कम उम्र के किसी बच्चे को किसी कारखाने में काम में नहीं लगाने अथवा अन्य किसी जोखिमपूर्ण रोजगार में नियोक्त नहीं करने एवं बच्चे के सर्वोत्तम हित को सर्वप्रथम ध्यान रखने के संबंध में आरटीई अधिनियम 2009 के रूप में जाना जाता है जिसका उद्देश्य भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21्र के तहत भारत में 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के संबंध में, टोनही प्रताडऩा अधिनियम 2005, विरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, के संबंध में बताते हुए ऐसे अपराधों का दण्ड एवं जुर्माना के बारे में जानकारी दी गई साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, गुड टच बैड टच, पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना 2018, मोटर यान अधिनियम, किशोर न्याय बोर्ड अधिनियम, भारतीय संविधान में प्रदत्त नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं उनके कर्तव्यों के बारे में एवं साइबर अपराध व सालसा द्वारा संचालित पहचान अभियान के संबंध में एवं नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100 के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर गुरू द्रौणाचार्य लक्ष्य एकेण्डमी के संचालक श्री हितेश कुमार पाण्डे, श्री पारेश्वर देवांगन, श्री विवेक कश्यप पी.एल. व्ही. सहित संस्था में प्रशिक्षित समस्त छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।