कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जून। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण कार्यों की समीक्षा हेतु गुरूवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बैठक आहुत की। इस बैठक में जिला खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव, सभी खाद्य निरीक्षक, जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानों के संचालक उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी दुकान संचालकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को समयानुसार खाद्य सामग्रियों के वितरण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी कार्ड धारियों को उनकी पात्रता के अनुसार कार्ड जारी करने तथा शत प्रतिशत कार्ड धारियों का 06 से 21 जून के मध्य ई-केवायसी पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही यदि किसी ग्राम पंचायत में आधार कार्ड से संबंधित समस्याएं आ रही है तो उस ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर आधार कार्ड सुधार के साथ ई-केवायसी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने पीडीएस दुकानों को समय पर खोलने, सभी पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण, नापतौल उपकरणों के उचित रख रखाव, पंजी संधारण, बारदानों के व्यवस्थित रख रखाव, दुकानों में स्वच्छता एवं खाद्यान्नों की सुरक्षा हेतु उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी पीडीएस दुकान पर कोई अनियमितता या वितरण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो जांच के उपरांत संबंधित दुकान संचालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने न्यायालय के निर्देशानुसार ई-श्रम कार्ड धारियों हेतु नवीन आवेदन प्राप्त कर उनका राशन कार्ड बनाने तथा आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व जिले के पहुंचविहिन क्षेत्रों में पर्याप्त राशन समाग्री भण्डारित करने हेतु निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त खाद्य अधिकारी द्वारा दुकान संचालकों को समयबद्ध भण्डारण एवं वितरण सुनिश्चित कराने हेतु 05 जून के पूर्व खाद्यान्न की राशि जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया।
यदि किसी संचालक द्वारा राशि जमा नहीं करायी जाती है तो संबंध के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।