कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 मई। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना हेतु शहीद गुण्डाधूर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यहां विधानसभावार मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दुदावत ने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक आवाजाही हेतु कॉरिडोर में बेरिकेटिंग एवं आवश्यक सुरक्षा संबंधी व्यवस्था समेत सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षों का निरीक्षण करते हुए मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने मतगणना कक्ष में व्यवस्थित तरीके से तार की जालियां लगाने एवं बाहर से बेरिकेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विधान सभाओं के लिए स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष में मशीनों के मूवमेंट हेतु आवश्यक बेरिकेट्स लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि स्ट्रॉन्ग रूम से निकलने वाला व्यक्ति गणना कक्ष में पहुंचते तक सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहें, इस दौरान उन्होंने मतगणना के दौरान गणना कक्ष में सीसीटीवी के डिस्प्ले लगाने संबंधी निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रत्याशियों एवं गणना अभिकर्ता के आवाजाही को सहज बनाने सुरक्षा बलों के साथ विधान सभाओं के गणना कक्ष के अलग प्रवेश द्वार तथा अन्य विधान सभाओं के कॉरीडोर में बेरिकेट्स लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मीडिया सेंटर के संबंध में जानकारी ली। यहां महाविद्यालय भवन के सामने मीडिया सेंटर के साथ उद्घोषक कक्ष बनाया जाएगा, जहाँ पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडिया को मतगणना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरों के लगातार किए जा रहे डिस्प्ले का अवलोकन किया। गौरतलब है कि स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी सुरक्षा बलों के साथ सीसीटीवी से अनवरत की जा रही है। जिसका डिस्प्ले राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों और आम जन के अवलोकन के लिए टीवी में लगातार डिस्प्ले किया जा रहा है, अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता अथवा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि निर्धारित स्थल पर चौबीसों घंटे उपस्थित रहकर सीसीटीवी के लाइव फुटेज का अवलोकन कर सकते हैं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार डांडे, सहायक रिटर्निंग अधिकारी निकिता मरकाम उपस्थित थे।