कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 मई। सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले मंगलवार को कोण्डागांव बंद का आह्वान किया गया था। सर्व आदिवासी समाज के माध्यम से बीजापुर के पीडिय़ा गांव में हुए मुठभेड़ के विरोध में यह आह्वान किया गया था।
सुबह से कोण्डागांव नगर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। इधर इक्का-दुक्का खुले व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी व जन बंद का आह्वान कर बंद करते नजर आए। इसी कड़ी में समाज के पदाधिकारी कोण्डागांव के एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
बस्तर के बीजापुर जिला के पीडिय़ा गांव में कुछ दिन पहले कथित तौर पर पुलिस-नक्सली एनकाउंटर हुआ था। इसी एनकाउंटर का विरोध सर्व आदिवासी समाज कर रहा है। विरोध की कड़ी में बस्तर बंद का आह्वान किया गया था। जिसके समर्थन में सर्व आदिवासी समाज कोण्डागांव ने भी बंद का आह्वान किया। ॉ
सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी के नेतृत्व में नगर के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को आदिवासी समाज के द्वारा बाइक रैली की शक्ल में घूम-घूम कर बंद कराया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के तहत पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, डेयरी, इत्यादि खुले रखे गए थे।