कोण्डागांव

महिलाओं को अधिकार व कानूनी की दी जानकारी
07-Mar-2024 4:35 PM
महिलाओं को अधिकार व कानूनी की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 मार्च। मंगलवार को शिवि डेवलपमेंट सोसायटी ने महिलाओं को उनके अधिकार एवं विधिक की जानकारी दी।

5 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा बुनागांव में शिवि डेवलपमेंट सोसायटी के माध्यम से महिलाओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिधारक अधिवक्ता सुरेन्द्र भट्ट प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार , घरेलू हिंसा, महिला हेल्प लाईन न. 181 , मोटर यान अधिनियम, पॉक्सो एक्ट , किसी भी मामले में निशुल्क अधिवक्ता, व माता-पिता के भरण पोषण आगामी नेशनल लोक अदालत  के संबंध में जानकारी दी व इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर चल रही योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर शिविर में शिवि सोसायटी के पोग्रामर अर्चना चौहान, भवानी साहू, महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी सावित्री कोर्राम, स्वास्थ्य विभाग के श्वेता देवांगन , विवेक कश्यप पैरालीगल वालिटियर्स व गांव की महिलाएं उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट