कोण्डागांव

सर्वधर्म प्रार्थना सभा में महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि
30-Jan-2024 8:42 PM
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि

कोण्डागांव, 30 जनवरी।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि  30 जनवरी  शहीद दिवस के अवसर पर  प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में  सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  सहित अमर जवानों की शहादत को नमन कर भारत के स्वतंत्रता स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को पुष्प अर्पित कर  श्रद्धांजलि दी गई।

प्रधान पाठक मधु तिवारी ने स्वतंत्रता संग्राम व देश को आजादी दिलाने में महात्मा गाँधी के योगदान, उनकी जीवनी, सत्य, अहिंसा,के सिद्धांत, बुरा मत देखो,बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो  से बच्चों को प्रेरित किया। साथ ही मंगल पांडे, लोक मान्य तिलक, शुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंग  सुखदेव राजगुरू के योगदान को याद किया।  

इस अवसर पर बच्चों ने सर्वधर्म प्रार्थना के साथ उनके प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेणे कहिये ,रघुपति राघव राजा राम का सामुहिक गायन प्रस्तुत किया। सभी बच्चों शिक्षकों ने पूज्य बापूजी जी  अन्य वीर शहीदों देश सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को मौन रख श्रधांजलि अर्पित की।


अन्य पोस्ट