कोण्डागांव

पूर्व सैनिक चमरा राम मरकाम का निधन, दी श्रद्धांजलि
29-Jan-2024 8:26 PM
पूर्व सैनिक चमरा राम मरकाम का निधन, दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 29 जनवरी।
शनिवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के वरिष्ठ सदस्य पूर्व सैनिक चमरा राम मरकाम का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

पूर्व सैनिक मरकाम 1978 में आर्टिलरी रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और 1998 में सेवानिवृत्त हुए और उसके बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा में भी अपनी सेवाएं देकर 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत हुए।

दाह संस्कार कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सदस्य और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अधिकारी उनके गृहग्राम लंजोड़ा पहुंचे और तिरंगा झंडा ओढ़ाकर उन्हें सलामी देकर श्रद्धांजलि दी।

इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अधिकारी विंग कमांडर जे. पी. पात्रो,    स्टाफ पूर्व सैनिक तोप सिंह और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, सह सचिव रवि ठाकुर, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर धुर्व, केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष आसमन मंडावी, फरसगांव ब्लॉक अध्यक्ष बप्पा नंदी, फरसगांव ब्लॉक सहसचिव पीतांबर सिंह मंडावी और सदस्य लखमू राम नेताम उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट