कोण्डागांव
मतदाता दिवस पर विधायक संग नव मतदाताओं ने सुना मोदी का भाषण
25-Jan-2024 9:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 जनवरी। कोण्डागांव के ऑडिटोरियम भवन में 25 जनवरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी मौजूद रहीं। लता उसेंडी के साथ भाजपा पदाधिकारी व नव मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण सुना।
मतदाता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा युवा मतदाताओं को संबोधित किया गया। जिसका सीधा प्रसारण कोण्डागांव के ऑडिटोरियम भवन में युवा मोर्चा के माध्यम से करवाया गया। यहां मुख्य रूप से मौजूद लता उसेंडी ने उपस्थित युवा युवतियों को मतदान के लिए जागरूक किया।
उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए युवक-युवतियों की सहभागिता पर जोर देते हुए उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे