कोण्डागांव

कोण्डागांव, 13 जनवरी। 29वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिय बल (कोण्डागांव) द्वारा 12 जनवरी को 15वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम, हरियाणा के लिए रवाना किया गया।
29वीं वाहिनी, भा.ति.सी. पुलिस बल जिला- कोण्डागांव व नारायणपुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वर्तमान में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है। वाहिनी अपने कार्यक्षेत्र में ऑपरेशनल कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों में देशभक्ति तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जगाने के लिये समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यकमों का भी आयोजन करती रही है। इसके अतिरिक्त वाहिनी अपने जबावदारी के इलाके में सिविक एक्शन, चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा कैम्प का भी आयोजन करती रहती हंै।
इसी कड़ी में 12 जनवरी को वाहिनी द्वारा नेहरू युवा केन्द्र, कांकेर के सौजन्य से वाहिनी कि 05 सी.ओ.बी. (नेलवाड, फरसगांव, झारा, छोटेंडोंगर एवं धनौरा) के नक्सल प्रभावित कार्यक्षेत्र से युवाओं को 15वें आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत 30 युवाओं (जिसमें 20 युवा एवं 10 युवती) को बस द्वारा दुर्ग प्रस्थान कराया गया, जिन्हें भारत भ्रमण के लियें गुरुग्राम, हरियाणा रवाना किया गया।
29वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, कोण्डागाँव द्वारा बच्चों को अवगत कराया गया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल इस क्षेत्र में आप सभी युवाओं एवं आम जनता की सुरक्षा के लिए तैनात है एवं स्थानीय युवाओं को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर खेलकूद एवं अन्य कार्यकम का आयोजन करती रहती है।