कोण्डागांव

संकुल स्तर बाल खेल स्पर्धा में पहुंचीं विधायक
13-Jan-2024 10:09 PM
संकुल स्तर बाल खेल स्पर्धा में पहुंचीं विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत उमरगांव ‘ब’  में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का 13 जनवरी को समापन किया गया।

समापन अवसर पर कोण्डागांव विधायक व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुर्इं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर लता उसेंडी ने सिक्का उछलकर निर्णायक कबड्डी मैच का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी है तथा अन्य खिलाडिय़ों को कड़ी मेहनत व लगन के साथ अभ्यास करने का संदेश दिया।

विकासखंड कोण्डागांव में विभिन्न संकुलो में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसे कड़ी में कोण्डागांव के उमरगांव ‘ब’ संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का 13 जनवरी को समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित लता उसेंडी ने खिलाडिय़ों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत का संकल्प लिए हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं का भी विकास अत्यंत आवश्यक है। संकुल स्तर पर इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों व विद्यार्थियों में खेल प्रतिभा का निखार होता है।

उन्होंने प्रतिभावान खिलाडिय़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि, विषम परिस्थितियों में देश के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गवांवित किया है। हमें ऐसे खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। वहीं मौके पर उन्होंने ग्रामीण को संबोधित करते हुए, छत्तीसगढ़ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर उमरगांव सरपंच रिषा नेताम, कुलझर सरपंच पीलाराम बघेल, चिपावण्ड सरपंच सूरज नेताम, कुलजर उप सरपंच शंकर नेताम, उमरगांव उप सरपंच मंगलू राम नेताम, शासकीय उमावि चिपावण्ड प्राचार्य सीके चतुर्वेदी, केएस नाग समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट