कोण्डागांव
करंट की चपेट में युवक, गंभीर
11-Jan-2024 8:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 11 जनवरी। आज कोण्डागांव नगर के पुराना एसपी ऑफिस के पीछे रहने वाला एक युवक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे कोण्डागांव के जिला अस्पताल में गंभीर हालत में दाखिल किया गया है। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिकल आफसर सुमित कुजूर ने बताया कि, पुराना एसपी ऑफिस के पीछे रहने वाले शिवराम पटेल (30) घर की छत पर पाइप चढ़ा रहा था। इसी दौरान घर के छत के ऊपर से गुजरने वाले हाई वोल्टेज तार से पाइप टच हो गया। जिससे शिवराम पटेल करंट के चपेट में आकर झुलस गया। डॉ सुमित कुजूर ने आगे बताया, शिवराम पटेल 45 फीसदी से अधिक झुलस चुका है, जिसके चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे