कोण्डागांव

कलेक्टर ने किया स्कूल और आंबा केन्द्रों का निरीक्षण
11-Jan-2024 8:37 PM
कलेक्टर ने किया स्कूल और आंबा केन्द्रों का निरीक्षण

शिक्षक की तरह पढ़ाया बच्चों को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जनवरी।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बुधवार को कोरगांव स्कूल तथा सारबेड़ा में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उन्हें शिक्षक की भांति पढ़ाया। 

उन्होंने बच्चों से भविष्य के लक्ष्य के संबंध में भी पूछा। कोरगांव प्राथमिक शाला में अध्ययनरत दुर्लभ ने फौजी बनने की इच्छा जताई, वहीं नव्या ने गायिका बनने की। कलेक्टर ने इस बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अपने लक्ष्यों को पाने के लिए अधिक से अधिक परिश्रम करने को कहा। 

उन्होंने इस दौरान स्कूल और आंगनबाड़ी में पेयजल, शौचालय आदि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कठिन से कठिन परिश्रम करें, जिससे बच्चे सफल हो सकें। उन्होंने इसके साथ ही कोरगांव हाईस्कूल में निरीक्षण के दौरान बच्चों और शिक्षकों से बातचीत की तथा व्यावसायिक प्रशिक्षक को अधिक से अधिक प्रायोगिक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनिकेत साहू सहित अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट