कोण्डागांव

भाषण में अमिता ने मारी बाजी
10-Jan-2024 9:29 PM
भाषण में अमिता ने मारी बाजी

कोंडागांव, 10 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र नेहरू के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता लाइवलीहुड कॉलेज में कल आयोजित की गई। नेहरू युवा, केंद्र के वालंटियर अनिल कुमार मंडावी उडान क्रीडा के संस्थापक भारत लाल मंडावी एवं  विभाग रवि शंकर शर्मा ( यंग प्रोफेशनल), ममता लकड़ा व्याख्याता, बिसलाल नेताम मीडिया प्रभारी, अजय मरकाम, कमलेश मरकाम, उपस्थित थे।

इस भाषण का विषय विकसित भारत के संबंध में रखा गया था, जिसमें अमिता सलम ने 238 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय में प्रियंका सोरी 217अंक, तृतीय स्थान गुलशन कुमार नेताम 207 अंक प्राप्त किया। 

भाषण प्रतियोगिता संपन्न कराने में  जय निर्णायक शंकर शर्मा उद्यानिकी विभाग ने युवाओं को प्रोत्साहित औकरते हुये अपने कार्यों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहन करने की उत्साहवर्धन किये।

उड़ान कीड़ा के संस्थापक भारत लाल मंडावी युवाओं को अपने विचारों को युवा लोगों को सहजता से बढ़ाने के बारे में दिशा प्रदान किया और गलतियों को स्वीकार करते हुए और आगे सुधारने की युवाओं से आग्रह किये।

विशाल ने युवाओं को उत्साहवर्धन करते हुए भाषण में अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए युवाओं को उनका मनोबल बढ़ाने में अपने विचार व्यक्त किया। 


अन्य पोस्ट