कोण्डागांव

बच्चों को माताओं से खेल-खेल में सीखने सहायक बन रही अंगना म शिक्षा कार्यक्रम
09-Jan-2024 9:44 PM
बच्चों को माताओं से खेल-खेल में सीखने सहायक बन रही अंगना म शिक्षा कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जनवरी।
अंगना म शिक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न स्तरों पर क्षमता विकास के लिये प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत संसाधन केंद्र माकड़ी में सम्पन्न हुई। अतिथि के रूप में बीआरसी ताहिर खान, एबीईओ श्रीराम  तारम, मंडल संयोजक ऋषि नागवंशी, एमडीएम प्रभारी केशव मण्डावी बीआरजी ग्रुप के शिक्षकों उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ताहिर खान,श्री राम तारम, ऋषि नागवन्शी ने संयुक्त रूप से संबोधित करते कहा जिस उद्देश्य से यह कार्यक्रम संचालित है उसके अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त कर माताओं को उन्मुखीकरण कर बच्चों को सीखने हेतु अवसर प्रदान करे।ंजिसमें स्थानीय बोली,परिवेश, दिन चर्चा को सम्मिलित कर सीखने की निरंतरता बनाये रखना प्रमुख है।

डीआरजी तानूजा कांगे, लीना नागवन्शी,  ऊषा कोमर्रा के द्वारा  भाषायी कौशल, गणितीय कौशल के विकास हेतु जनवरी, फरवरी, मार्च तीनों माह में अलग अलग प्रत्येक माह दो-दो गतिविधि करने हेतु सिखाया गया, जिसमें आवाजों की गतिविधि व पहचान,रिंग फसाओ गतिविधि,आओ बंडल बनाये इकाई दहाई को पहचानना, कुर्सी दौड़, अक्षर  कार्ड के माध्यम सेअक्षर बनाना,गोठा संग गणित  गतिविधि और स्थानीय स्तर पर सहजता से उपलब्ध हो सके, ऐसी वस्तुओं के माध्यम से बताया गया, जिसमें प्रमुख रूप से राम देव कौशिक,अमिताभ मिश्रा, नितेश शर्मा, श्योम लाल सोरी,सुकलाल सूर्यवंशी, महेश पटेल ,हेमप्रकाश सोरी, निर्मला नाग अनिता नेताम,महेश्वरी नेवेन्द्रा हेमलता साहू नदनी पोर्ते,इन्द्रा साहू श्रवण नाग दीपा जैन ममता चौहान बुधरु मण्डावी  भेदराम मानकर सहित समस्त संकुल समन्वयक शिक्षक  शिक्षिकाएं उपस्थित  रहे।


अन्य पोस्ट