कोण्डागांव

दाढिय़ा में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम
08-Jan-2024 9:07 PM
दाढिय़ा में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 जनवरी।
कोंडागांव विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम दाढिय़ा में कर्मचारी अनुदान और युवा संगठन समिति के तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

ग्राम विकास में कर्मचारीयों की भागीदारी की परिकल्पना करने वाले दिनेश कुमार शार्दुल, राजूराम मरकाम,रामसिंह मरकाम, शिवराज नेताम, जयलाल मरकाम और समस्त सदस्यों की पूर्ण भागीदारी से साल 2017 से प्रतिवर्ष     कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर आंगनबाड़ी, प्राथमिक और माध्यमिक शाला के छोटे-छोटे बच्चों, ग्रामीण जनों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें दौड़, खो-खो,व्हालीबॉल, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़,मटका फोड़ का आयोजन किया गया वहीं संध्या के समय युवा संगठन व बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेमचंद नेताम जिला पंचायत सदस्य, दिनेश कोर्राम जनपद सदस्य, अनिरुद्ध नेताम सरपंच,मिलचंद ठाकुर पूर्व जनपद सदस्य के द्वारा किया गया।इस अवसर पर ग्राम दाढिय़ा के प्रथम शिक्षक जिन्होंने 1980 में स्कूल खोलकर शाला संचालित किए शिक्षा का अलख जगाने वाले चुन्नी लाल मेश्राम जो पूर्व में बीआरसी रहे ग्रामवासियों के द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान कर्मचारी अनुदान समिति के विनोद नेताम,सुनिल मरकाम, राजेंद्र ठाकुर,ललेश्वरी ठाकुर, अंजली मरकाम,नीलम नेताम,ललेंद्र नेताम, अमरबती मरकाम,धामी मरकाम,मानसिंह ठाकुर, रामेश्वर मरकाम युवा संगठन के योगेश, किरन, दीपिका, नरेंद्र,पूनम, हरेंद्र, पार्थिव,सुनिता,सीमा, रमिया, ममता, वंदना,किशन और ग्रामवासी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट