कोण्डागांव

दिल्ली मेट्रो में पदस्थ सीआईएसएफ के जवान की संदिग्ध मौत
06-Jan-2024 9:18 PM
दिल्ली मेट्रो में पदस्थ सीआईएसएफ के जवान की संदिग्ध मौत

छुट्टी में कोण्डागांव आया था 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 जनवरी। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत बनियागांव में एक सीआईएसएफ के जवान की अचानक संदिग्ध रूप से मौत हो गई। मामले पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दिया है।

मृत जवान के परिजनों ने बताया कि जालम सिंह नेताम (35) पिता संपत सिंह नेताम मूल रूप से बनियागांव का रहने वाला था और वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में सीआईएसएफ जवान के पद पर पदस्थ था। जालम सिंह 60 दिनों के अवकाश में अपने घर बनियागांव आया हुआ था। आज सुबह अपने नए घर में पानी डाल रहा था, इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और बेहोश हो गया। 

परिजनों ने जालम सिंह को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट