कोण्डागांव

मुलमुला में लता उसेंडी कास्वागत
04-Jan-2024 4:14 PM
मुलमुला में लता उसेंडी कास्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 जनवरी।
विधायक  लता उसेंडी का जीत के बाद मुलमुला में पहली बार पहुंचने  पर भव्य स्वागत किया गया,  साथ ही बाइक रैली के माध्यम से जुलूस के शक्ल में मुंडा टिकरा प्लाट पारा तक जगह-जगह महिलाओं ने फूलमाला से स्वागत किया।

लता उसेंडी ने कहा कि सरकार बनते ही 2 साल का बकाया बोनस, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास और 31सौ रूपये से 21 क्ंिवटल धान खरीदी कर दी गई। जो बोले वो किए ये हैं मोदी की गारंटी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिपेश अरोरा जितेंद्र सुराना मनीष साहू मायाराम मरकाम तिलक लालचंद बुधराम भोले लालजी जयसीह धरमू संपत मरकाम कांतिलाल लाजि़म हलाल कौशिक जुगधर कस्तूरी भाकचंद, बरातू पटेल, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट