कोण्डागांव
कोंडागांव, 2 जनवरी। कोण्डागांव से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल कोण्डागांव के जिला अस्पताल में पदस्थ एएनएम जयलक्ष्मी रक्षित को किसी ने गोली मार दी है, जिससे वह घायल हो गई है। गोली लगने का खुलासा तब हुआ, जब उन्हें अपने हाथ बाजू में हल्के दर्द होने लगा, इसके बाद वे जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंची। उपचार के दौरान एक्स-रे करने पर बाजू में गोली फंसे होने का खुलासा हुआ है। फिलहाल उसके ऑपरेशन की तैयारी कोण्डागांव के जिला अस्पताल में चल रही है।
जिला अस्पताल स्थित सर्जिकल वार्ड में इसी अस्पताल में पदस्थ महिला एएनएम जयलक्ष्मी रक्षित को भर्ती किया गया है। जयलक्ष्मी रक्षित का 2 जनवरी को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में ऑपरेशन किया जाएगा। जयलक्ष्मी के पति उत्तम रक्षित ने बताया कि, 31 दिसंबर की रात उनकी पत्नी अपने पड़ोस में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गई हुई थी। वहां से लौटने के दौरान रात लगभग 12.20 बजे तेज पटाखे की आवाज होने लगी और कहीं से पटाखे का टुकड़ा जैसा कुछ जाकर उन जयलक्ष्मी के शरीर पर लगा।
शुरुआत में उन्हें पटाखे या कंकर का टुकड़ा जैसा महसूस हुआ व ज्यादा पीड़ा नहीं हुई, लेकिन 1 जनवरी को भी दर्द बने रहने से वे सुबह कोण्डागांव के जिला अस्पताल पहुंचे। ड्रेसिंग करने के बाद भी जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो शाम लगभग 4 बजे डॉक्टर ने एक्स-रे करवाने की सलाह दी। तब कहीं जाकर एक्स-रे से जयलक्ष्मी के शरीर में गोली फंसे होने की जानकारी निकलकर सामने आई। फिलहाल जिला अस्पताल शरीर में फंसे बुलेट गोली को निकालने की तैयारी में ऑपरेशन करने जा रहा है।


