कोण्डागांव

एनएसएस कैम्प में बच्चों को दी कानूनी जानकारी
10-Dec-2023 9:54 PM
एनएसएस कैम्प में बच्चों को दी कानूनी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 दिसंबर।
  जैतपुरी स्कूल के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा कढ़ाईबेड़ा में लगे एनएसएस कैम्प में जिला कोण्डागांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बच्चों को विधिक जानकारी दी गई।

 शनिवार को उत्तरा कुमार कश्यप जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार तथाअम्बा शाह व्यवहार न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के कुशल नेतृत्व में सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता द्वारा  ग्राम कढ़ाईबेड़ा  में लगे सात दिवसीय एनएसएस कैम्प में विधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया। बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत बाल विवाह पर रोक लगाने, तथा पीडि़तों को राहत देने, पॉक्सो एक्ट,पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना 2018, मोटर यान अधिनियम, किशोर न्याय बोर्ड अधिनियम, भारतीय संविधान में पदत नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं उनके कर्तव्यों के बारे में तथा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 संबंध में  जानकारी दी गई। 

इस अवसर पर पी.एल.व्ही. पारेश्वर देवांगन, विवेक कश्यप तथा बृजेश तिवारी एनएसएस प्रभारी, व स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका सैयत कौशिक, रेणुका शिवम, धनेश्वरी मरकाम, दिव्या रावटे तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट