कोण्डागांव

गुण्डाधुर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने दिया ग्रामीणों को नशामुक्ति का संदेश -कन्नौजे
10-Dec-2023 9:50 PM
गुण्डाधुर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने दिया ग्रामीणों को नशामुक्ति का संदेश -कन्नौजे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 दिसंबर।
प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल के मार्गदर्शन तथा जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागाँव का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मारागांव में आयोजित हो रहा है। 

कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई से मिली जानकारी के अनुसार शिविर  के द्वितीय दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा अपने गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वयंसेवक प्रात: 5 बजे प्रभात फेरी में भी नारा, जागरण गीत जो जागत है सो पावत है,जो सोवत है सो खोवत है के माध्यम से निरंतर मेहनत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। परियोजना कार्य के दौरान आस पास गली मोहल्ले तथा नालियों की साफ सफाई करते हुए हमेसा साफ सफाई रखकर स्वछ भारत की सपनो को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील भी की।

आज के दिन बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग विकासखंड मकड़ी से डॉ. सुदरन मरकाम, डॉ. अभिलाल पोयाम उपस्थित रहे। उनके द्वारा स्वयंसेवकों तथा ग्रामीणों को पशुओं का उचित देखभाल तथा निरंतर उनकी भी मानव की तरह उन्हें भी उपचार हेतु पशु चिकित्सा विभाग से संपर्क कर निरंतर टीकाकरण करवाने की बात कही,व पशुओं को आय का स्रोत का जरिया बनाने की बात कही।

मीडिया प्रभारी मनेश यादव ने बताया कि इसके पश्चात स्वयंसेवको द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति  दी गयी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवको ने इस वर्ष की थीम नशामुक्ति के लिए युवा और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणजनों को नशामुक्ति तथा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब का सदुपयोग ,सामाजिक हित में करने का संदेश दिया। 

इसी तरह  सुवा नृत्य, कर्मा,ददरिया नुक्क्ड़ नाटक ,नारा तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम मनोरंजन  कर अपनी संस्कृति को सहेजकर रखने का भी संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक गायत्री पोर्ते, तिलक दास, मुकेश पोयाम, देवेंद्र सेठिया,अजीत कुमार,देवेश ,जिगेस कोमरे, सलीना,पूनम,पम्मी,राजेश्वरी ,प्रियंका, प्रेमबती, संगीता, बिंदिया, बरखा, करीना, मोतीन तथा साथी स्वयं सेवक के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट