कोण्डागांव

विश्रामपुरी सडक़ मार्ग अब तक शुरू नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 10 दिसंबर। छत्तीसगढ़ को ओडिशा से जोडऩे वाला केशकाल-विश्रामपुरी मार्ग पूर्ण रूप से जर्जर होने के साथ ही बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। ठेकेदार की लापरवाही से विश्रामपुरी सडक़ मार्ग नवीनीकरण अब तक शुरू नहीं हुआ है।
ज्ञात हो कि केशकाल घाट जर्जर हालात होने के कारण 18 नवम्बर 3 दिसंबर तक भारी मालवाहक गाडिय़ों को प्रतिबंध किया गया और पिछले कुछ महीनों से लगातार खबरों के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाने के बाद घाटी में मरम्मत कार्य किया गया।
इस बीच मरम्मत अवधि के दौरान मालवाहक वाहनों के डायवर्टेड रूट केशकाल-विश्रामपुरी मार्ग किया गया । लेकिन केशकाल से सिदावंड तक सडक़ की हालत अब खस्ताहाल हो चुकी है। जिसके कारण आए दिन छोटी-बड़ी सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन इस ओर कोई अधिकारी-जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहाँ मार्ग व्यापारिक दृष्टिकोण से भी यह काफी महत्वपूर्ण मार्ग है। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा इस सडक़ के नवीनीकरण हेतु टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कार्यों का आबंटन किया गया था।
सिदावंड से विश्रामपुरी तक का कार्य 20 दिन में ही हुआ था पूर्ण
केशकाल से विश्रामपुरी तक 21 किमी को तीनों भागों में 9 - 9 व 3 किमी में विभाजित कर कुल 430.27 लाख रु टेंडर लगाया गया था । टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 9 व 3 किमी कुल 12 किमी जिसकी लागत 245.87 लाख रु ग्राम सिदावंड से विश्रामपुरी तक का कार्य जगदलपुर का कुशवाहा कॉन्ट्रेक्शन ठेकेदार लगभग 20 दिनों में ही डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया ।
एक सप्ताह में ठेकेदार काम शुरू नहीं किया तो होगा टर्मिनेट - ईई
इस संबंध पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई अमरू मरकाम ने बताया कि हमारे द्वारा केशकाल- विश्रामपुरी सडक़ के नवीनीकरण हेतु कांकेर के बिनाका कंस्ट्रक्शन को कार्यादेश भी दिया जा चुका है। लेकिन उक्त ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज पर्यंत तक काम शुरू नहीं किया गया है। ठेकेदार को पूर्व में तीन से अधिक बार नोटिस दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर काम शुरू नहीं होता है तो ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए टर्मिनेट किया जाएगा ।
193 लाख का काम को बारिश से पहले करना था पूरा
ज्ञात हो कि केशकाल से सिदावंड तक 9 किमी मार्ग के लिए 184.40 लाख रु का टेंडर लगाया गया था । जिसके बाद कांकेर के बिनाका कंस्ट्रक्शन ने उक्त टेंडर को 4 प्रतिशत एबोव में लेने के बाद उसकी लगात 193.60 लाख रु हो गया और 17 मई 2023 को ही वर्कआर्डर दिया था। जिससे बरसात से पूर्व ही कार्य पूर्ण करने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को निर्देश दिए थे । लेकिन केशकाल से सिदावंड 9 किमी का सडक़ निर्माण कार्य पूरा होना तो दूर अब तक शुरू भी नहीं हुआ है। और इन दिनों बड़े बड़े गड्ढो में बदल गया है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।