कोण्डागांव

फैक्ट्री से डामर चोरी, अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार, मुंशी फरार
09-Dec-2023 9:54 PM
फैक्ट्री से डामर चोरी, अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार,  मुंशी फरार

डामर टैंकर -कार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 9 दिसंबर। केशकाल पुलिस ने डामर चोरी के एक अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। आरोपी से एक डामर टैंकर एवं एक कार जब्त किया।

पुलिस के अनुसार  थाना केशकाल क्षेत्र निवासी प्रार्थी यासीन मेमन ने रात्रि 3 बजे थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा हाट मिक्स प्लांट ग्राम कोहकामेटा तहसील केशकाल में मेरे फैक्ट्री के मुंशी मोहम्मद शकील की मदद से डामर चोरी किया जा रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर केशकाल पुलिस टीम तत्काल रवाना किया गया। मौके पर डामर चोर मोहम्मद इसराफील के कब्जे से एक डामर टैंकर एवं बलेनो कार जब्त किया गया ।

 चोरी होने से पहले ही लग गई थी भनक
डामर प्लांट मलिक यासीन मेमन ने बताया कि पहले ही डामर चोरी होने की सूचना मिल गई थी। जिसके बाद मेरे द्वारा लगातार रेकी की जा रही थी, तभी बीती रात को एक डामर टैंकर प्लांट में आकर खड़ा किया, तो मैं तत्काल केशकाल पुलिस को सूचना दी । इस चोरी में मेरा मुंशी मोहम्मद शकील भी शामिल था, जो   फरार है ।

डामर प्लांटों में घूम घूम कर कर्मियों से करता था दोस्ती, फिर चोरी - टीआई
थाना प्रभारी आनंद सोनी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद इसराफील निवासी रानीगंज उत्तरप्रदेश का होना बताया। उसके द्वारा घूम-घूम कर डामर प्लांटों में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मिलकर डामर चोरी किया जाता था। उक्त डामर प्लांट का आरोपी मोहम्मद शकील निवासी हाटगांव जिला किशनगंज बिहार घटनास्थल से फरार हो गया है। 

मोहम्मद इसराफील को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ थाना केशकाल में  धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। 


अन्य पोस्ट