कोण्डागांव

आयुर्वेद के प्रति जागरूक कर स्वस्थ जीवन शैली का प्रचार
09-Dec-2023 9:32 PM
आयुर्वेद के प्रति जागरूक कर स्वस्थ जीवन शैली का प्रचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 दिसंबर।
राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम के तहत आयुर्विद्या- एक विद्यार्थी आयुर्वेद परिचय कार्यक्रम का आयोजन आयुष केंद्र बहीगांव के माध्यम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक आत्मानंद  विद्यालय (हिंदी) बहीगांव में शनिवार को हुआ।

कार्यक्रम में आयुर्वेद  चिकित्सकों की टीम द्वारा आहार विधि,दिनचर्या, ॠतुचर्या,स्वस्थवृत, आचार रसायन, पोषण,वनौषधि, हस्तप्रक्षालन, स्वास्थ्य परीक्षण, मानसिक स्वास्थ्य में आयुर्वेद, स्वास्थ्य जागरूकता, प्रकृति परीक्षण, योगाभ्यास आदि सभी घटकों को समाहित करते हुए आयुर्विद्या कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन किया गया।

डॉ. वर्मा द्वारा बच्चों को दिनचर्या, ऋतुचर्या आहार , आदि के विषय में जानकारी देकर आयुर्वेद अपनाने प्रेरित करने के साथ ही प्रकृति  परीक्षण और स्वस्थ वृत्त की जानकारी दी गई।  डॉ. मंडावी ने मुखरोग के साथ ही स्वच्छता के महत्व की बात बताई गई। डॉ. वर्षा द्वारा एनीमिया के लक्षण एवं बचाव के उपायों के साथ ही बालिका स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद के प्रभाव पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में बच्चों को हाथ धुलाई के स्टेप बताते हुए भोजन के पहले और शौच के बाद अच्छी तरह हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया।

आयुर्विद्या अंतर्गत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. जननी सिदार ने विद्यार्थियों को वनौषधियों की पहचान गुणधर्म और उपयोग की विस्तृत जानकारी देते हुए योग प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया गया।

कोंडागांव जिला में आयुर्विद्या कार्यक्रम के प्रभारी एवं जिला आयुष नोडल अधिकारी डॉ. चंद्र भान वर्मा ने बताया कि आयुर्विद्या कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता के साथ स्वस्थ जीवन शैली का प्रचार करना है ।

कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी बी वर्मा ,डॉ. सी एस मंडावी, डॉ. वर्षा रात्रे,योग चिकित्सक डॉ. जननी सिदार सहित प्राचार्य अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट