कोण्डागांव

कन्या कॉलेज में एड्स के प्रति किया जागरूक
02-Dec-2023 9:14 PM
कन्या कॉलेज में एड्स के प्रति किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 दिसंबर।
शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागांव में एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। विश्व एड्स दिवस का कार्यक्रम प्राणीशास्त्र विभाग, रेड रिबन क्लब, इंडियन यूथ रेडक्रॉस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम शारदा मरकाम सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र  द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स, एचआईवी एवं एड्स के संचरण के बारे में बताया गया कि एड्स एक लाइलाज बिमारी है,जो एचआईवी वायरस के संक्रमण के कारण होता है। संक्रमण में व्यक्ति का प्रतिरक्षा तंत्र क्षतिग्रस्त हो जाता है। एचआईवी प्रतिरक्षा तंत्र की टी- कोशिकाओं को नष्ट करने लगता है  जिससे व्यक्ति कई तरह के बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। उमेश कुमार नेताम सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र द्वारा एड्स के संचरण एवं  रोकथाम  के लिए चलाए जा रहे अभियान एवं उपचार के बारे में बताया गया और  ‘द बर्लिन मेन’ कहानी के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूक किया गया। 

अनिक्षा अंचल सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने विश्व एड्स दिवस की थीम ‘समुदायों को नेतृत्व करने दें’ पर बताया कि  समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, अत: समुदाय को नेतृत्व करना चाहिए।

एड्स पीडि़त व्यक्ति से भेदभाव नहीं करना चाहिए और  उनकी भ्रांतियों को दूर करते हुए रोकथाम के लिए जागरूक करना चाहिए। एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में भाषण, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री तिलकचंद्र देवांगन के मार्गदर्शन में किया गया। 

कार्यक्रम का सफल संचालन सहा. प्राध्यापक शारदा मरकाम एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल ने किया। इस अवसर पर निधि जैन, सरिता तारम,  देवनारायण सिंह, महेन्दर सिंह,  गायत्री पोर्ते, गायत्री वर्मा एवं महाविद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट