कोण्डागांव

टाटामारी में राइस मिलर्स की बैठक, बताई समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 नवंबर। प्रदेश राइस मिलर संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर अग्रवाल केशकाल पहुंचे थे। इस दौरान इको पर्यटन केंद्र टाटामारी में स्थानीय राइस मिलर संघ के द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के साथ एक बैठक रख कर राइस मिलर्स को होने वाली समस्याओं व उनकी मांगों पर चर्चा की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए केशकाल मिलर्स संघ की ओर से सुरेश कटरिया ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से राइस मिलर्स को कस्टम मिलिंग एवं इससे जुड़े अन्य कार्यों का भुगतान लंबित है। ऐसे में मिलर्स को आर्थिक एवं मानसिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर जिले के मिलर्स ने कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी अपनी मिलों को बंद रखने की बात कही है। जिसके बाद से केशकाल व कोंडागांव जिले की लगभग राइस मिलें बंद पड़ी हुई है।
इस दौरान मिलर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर अग्रवाल ने स्थानीय राइस मिलर्स से बातचीत करते हुए कहा कि केवल कोंडागांव ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में मिलर्स की यही समस्याएं हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षों में मिलर्स को भुगतान की जाने वाली 45,000 करोड़ रुपए की राशि लंबित रखी गई है। इसके भुगतान के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही मिलर्स को होने वाली अन्य समस्याओं पर भी विचार कर उसका निराकरण करवाया जाएगा। इस दौरान राइस मिलर्स संघ के हरीश गोलछा, नवीन गोलछा, रफीक रजा, सुरेश कटारिया, बसंत पारख, सत्तार पारेख, आशीष कटारिया, अनुराग कटारिया, आशीष कटारिया, मनोज चौरडिय़ा, यासीन मेमन, गोल्डी कटारिया, आमिर मेमन, गोपाल बघेल समेत अन्य राइस मिलर मौजूद रहे।