कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 27 नवंबर। शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा विकास नगर कोंडागांव में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय कोंडागांव में कलेक्टर सहअध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति और संजय सिंह प्राचार्य के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय आउट डोर स्टडी कैंप का आयोजन किया गया।
आर्ट शिक्षिका नारायणी कुमारी, दुर्ग नवोदय के भूतपूर्व छात्र शिवचरण शिक्षक मड़ानार और उनके विद्यालय के बच्चों द्वारा सिलम्बम गतका खेल की बारीकियों और वॉल पेंटिंग का प्रशिक्षण से विद्यालय की दीवार पर बच्चों द्वारा सुन्दर चित्रकारी किए हैं।
इस दौरान विद्युत विभाग के उप अभियंता मिर्जा सत्तर बेग द्वारा बच्चों को गुरुनानक जयंती के अवसर पर गतका खेल किट नवोदय के बच्चों को भेंट किया गया।
बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक आर के कश्यप, सचिन कुमार, अंकित सोलंकी, समीर देवांगन, एके मिश्र, रूपेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, शिक्षिका अनुप्रिया स्वराज, कृष्णवेणी, भावना मेहलावत, आकांक्षा गर्ग, प्रीति चौहान विधु त्रिपाठी और अन्य स्टाफ संकर संतोष लक्षमण रामशिला रेवती दीदी का भी इस कार्यशाला में उत्साह के साथ योगदान रहा।