कोण्डागांव

दो बाइक में 6 नकाबपोश पहुंचे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 नवंबर। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग किशोरी से रेप का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर केशकाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विशेष टीम गठित कर के जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी नाबालिग किशोरी प्रतिदिन की तरह शनिवार अलसुबह करीब 5 बजे अपनी सहेली के साथ पैदल टहलने के लिए निकली हुई थी। इस दौरान घर से लगभग 500-600 मीटर दूर पहुंचते ही दो मोटरसाइकिल में कुछ अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उनका रास्ता रोका और मोटरसाइकिल से उतर कर युवकों ने दोनों किशोरियों के साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास किया। इस दौरान एक किशोरी किसी तरह उनसे बचकर भागने में सफल हुई। लेकिन दूसरी नाबालिग किशोरी के साथ एक युवक ने रेप किया है।
कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, एक दर्जन से अधिक से पूछताछ
इधर घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार अज्ञात नकाबपोश आरोपी एवं उसके साथियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया और विवेचना शुरू कर दी। घटनास्थल की ओर जाने वाले सभी चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।
जल्द आरोपी की होगी गिरफ्तारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पीडि़ता के बयान के आधार पर सामने आए सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच हेतु विशेष टीम गठित की गई है। तकनीकी मामलों पर भी फोकस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।