कोण्डागांव

कोण्डागांव, 26 नवंबर। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनारायण सिंह नेताम सर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संविधान दिवस का कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। संविधान की प्रस्तावना का वाचन सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान सरिता तारम द्वारा किया गया।
तारम मैडम के द्वारा संविधान के मौलिक अधिकार ,मूल कर्तव्य एवं बच्चों से संबंधित कानून के बारे में बताया गया । सहा . प्राध्यापक उमेश कुमार नेताम सर के द्वारा संविधान के अनुच्छेद,भाग एवं अनुसूचियों के बारे में जानकारी दी गई।
संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में भाषण, क्विज, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहा. प्रा. सरिता तारम एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ महेन्द्रर सिंह, अतिथि व्याख्याता गायत्री वर्मा, गायत्री पोर्ते एवं महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित थे।