कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 नवंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा संविधान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया।
आज 26 नवम्बर को उत्तरा कुमार कश्यप जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में श्रीनारायण सिंह प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय कोण्डागांव के द्वारा 26 नवम्बर 2023 को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडक़र के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कमलेश कुमार जुर्री अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी पॉक्सो कोण्डागांव, यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, शिवप्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव, अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, सुरेन्द्र भटृ प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, रजनीश दुबे चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल ऑफिस कोण्डागांव एवं न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल वालिंटियर्स, एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव व शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव से छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश महोदय के द्वारा संविधान के विशेषताओं को बताते हुए संविधान में नागरिकों के मौलिक अधिकार समता का अधिकार , स्वतंत्रता का अधिकार , शोषण के विरुद्ध अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार के संबंध में अवगत कराया गया। न्यायाधीशों के द्वारा भी संविधान दिवस पर अपना अपना उद्बोधन दिया गया तथा अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा मौलिक कर्तव्य संविधान का पालन करें व उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे, स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को ह्रदय में संजोए रखे तथा पालन करें, भारत की प्रभुता एकता, और अखंडता की रक्षा करें, अपने राष्ट्र की रक्षा करें, देश के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें।
भारत की सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उनका परिरक्षण करे, प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करे और उसका संवर्धन करे , वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञानार्जन की भावना का विकास करे , सार्वजनिक संपति को सुरक्षित रखे , व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढऩे का प्रयास करे , माता-पिता या संरक्षक द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने के संबंध में प्रेरित किया गया।
आमजनों में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता लाने हेतु नगर में मोबाईल वेन एवं समस्त न्यायाधीशगण, न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल वालिंटियर्स, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के छात्र-छात्राओं के माध्यम से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
संविधान जागरूकता रैली जिला कोण्डागांव के विभिन्न वार्ड में भ्रमण करते हुए पुन: परिवार न्यायालय प्रांगण में आकर रैली को समापन किया गया। इस अवसर पर अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए सम्पूर्ण रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। उक्त रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के समस्त पी.एल.व्ही. एवं कर्मचारी शामिल होकर भाग लिए ।