कोण्डागांव

ओडिशा से बेचने लाया धान जब्त
25-Nov-2023 9:12 PM
ओडिशा से बेचने लाया धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागाव, 25 नवंबर।
ओडिशा से बेचने लाए अवैध धान को बांसकोट पुलिस ने जब्त किया।

माकड़ी ब्लॉक के बागबेड़ा पंचायत ग्राम कुड़ी का रहने वाला कुसैन मरकाम अपने घर के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ओडिशा से अवैध रूप से 98 बोरी धान को लेकर ग्राम गम्हरी से होते हुए माकड़ी में बेचने के लिए ला रहा था और उस गाड़ी में भी नंबर नहीं था जिसको करीब 7 बजे साइबर एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्राम गम्हरी में पकड़ा गया। पकडऩे के बाद पूछताछ की गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली को बांसकोट चौकी में रखा गया। 

वहीं बांसकोट चौकी प्रभारी विनोद नेताम ने बताया कि धान जब्त किया गया है, इस पर मंडी सचिव बताएंगे कि क्या किया जाएगा। प्रतिवेदन दे दिया गया है उसके बाद ही उस पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट