कोण्डागांव

न्यायाधीशों ने ली तहसीलदारों की बैठक
25-Nov-2023 9:00 PM
न्यायाधीशों ने ली तहसीलदारों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागाव, 25 नवंबर। आज नेशनल लोक अदालत के संबंध में न्यायाधीशों ने जिला कोण्डागांव के समस्त तहसीलदारों की बैठक ली गई। 

शनिवार को उत्तरा कुमार कश्यप जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव के मार्गदर्शन में  श्रीनारायण सिंह प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय कोण्डागांव, यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव, अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा जिला न्यायालय परिसर कोण्डागांव के न्याय सदन में जिला कोण्डागांव के समस्त तहसीलदारों के साथ बैठक आयोजित किया गया।  जिसमें16 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में चर्चा करते हुए जिला कोण्डागांव के तहसीलों में लंबित राजस्व प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में रख कर निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया।


अन्य पोस्ट