कोण्डागांव

सहस्त्रबाहु जयंती मनाई गई
20-Nov-2023 9:43 PM
सहस्त्रबाहु जयंती मनाई गई

कोंडागांव, 20 नवंबर। स्थानीय डीएनके वार्ड स्थित डंडसेना कलार समाज भवन व चौपाटी परिसर से सटे कलार समाज भवन में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती समाज से जुड़े लोगों ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई। 

 इस दौरान समाज पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, भगवान सहस्त्रबाहु का मूल नाम कार्तवीर्य अर्जुन था, वे बहुत बहादुर थे। उन्होंने अपने गुरु दत्तात्रेय को प्रसन्न किया था और वरदान के रूप में उनसे 1000 भुजाएं प्राप्त की थी, हजार भुजा के कारण कार्तवीर्य अर्जन को सहस्त्रबाहु के नाम से भी जाना जाता है।

 सहस्त्रबाहु चंद्रवंशी क्षत्रियों में सर्वश्रेष्ठ कुल के हैहयवंश क्षत्रिय हैं। महाराज कार्तवीर्य अर्जुन का जन्म कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को श्रवण नक्षत्र में प्रात: काल में हुआ था। सहित भगवान शस्त्रबाहु के प्रेरक कथाओं व वीरता के बारे में सामने रखा। वहीं समाज को एकता के सूत्र में बंद कर रहने की बात पर वक्ताओं ने जोड़ दिया। 

इस मौके पर नीलकंठ शार्दूल, रेमल दीवान, दिलीप दीवान, तिलक पांडे, निर्मल कुमार, सहित अन्य मौजूद रहे।

कलार समाज संभागीय मुख्यालय जुगनीकलार की दक्षिण ब्लॉक इकाई कोंडागांव ने भगवान सहस्त्रबाहु की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आकर्षक व विशाल कलश शोभायात्रा निकाली। जिसमें समाज से जुड़े युवा डीजे की धुन पर थिरकते रहे तो वही रास्ते भर आतिशबाजी वह भगवान सहस्त्रबाहु के जयकारे लगाते रहे।

 इस मौके पर दिनेश पोया, बालकुवर प्रधान, अक्तु पांडे,शंकर सेठिया,त्रिनाथ दीवान, द्रुपत सेठिया, झूमुकलाल दीवान सहित अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट