कोण्डागांव

घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा, नगदी जब्त
20-Nov-2023 9:41 PM
घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा, नगदी जब्त

कोण्डागांव, 20 नवम्बर। फऱसगांव पुलिस ने घेराबन्दी कर जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्ती सहित कुल 7200 रुपये जब्त किया।

जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन में दिवाली पर्व की रात को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनिल कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में फरसगांव थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री,जुआ जैसे सभी अपराधों पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई कर रहे हैं । 

फरसगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रांधना अमोड़ीपारा में दीवाली पर्व की रात जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस टीम बनाकर घटना स्थल के लिए रवाना हुई। सभी जुआरियों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्ती सहित कुल रकम 7200 रुपये नगदी जमा किया गया  और सभी जुआरियों के खिलाफ थाने में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 


अन्य पोस्ट