कोण्डागांव

मतदान कराकर लौटे मतदान दलों का कलेक्टर-एसपी ने किया स्वागत
07-Nov-2023 9:45 PM
मतदान कराकर लौटे मतदान दलों का कलेक्टर-एसपी ने किया स्वागत

कचोरा केंद्र के मतदान दलों का पुष्पगुच्छ से किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 नवंबर। मंगलवार  को मतदान के पूर्ण होने के साथ मतदान दलों की वापसी पर कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने दल के सदस्यों का स्वागत किया। 

सर्वप्रथम सोनाबाल -3 सेक्टर के कचोरा मतदान केंद्र का दल पहुंचा। जिनका स्वागत किया गया। इस दल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी गईं।

संगवारी दल का स्वागत
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा कोण्डागांव के मर्दापाल स्थित संगवारी मतदान केंद्र की महिला मतदान अधिकारियों का स्वागत किया गया। जिस पर मतदान दल की पीठासीन अधिकारी दीपिका नेताम ने बताया कि ये उनका पहला मतदान कराने का अनुभव था। 

वे प्रारम्भ में डर रही थीं कि मतदान का कार्य कैसे सफल रूप से करा पाएंगे पर सतत मार्गदर्शन एवं मिले प्रशिक्षण से हमें बहुत मदद मिली। दल के सदस्य सुधा पटेल, गणेशी साहू एवं तामेश्वरी कुरेटी का भी स्वागत कर शुभकामनाएं दी गईं।


अन्य पोस्ट