कोण्डागांव

मड़ानार में स्वीप कार्यक्रम
02-Nov-2023 10:08 PM
मड़ानार में स्वीप कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 नवंबर।
जिले के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार के बच्चों ने 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक शिवचरण साहू के साथ राजकीय गीत के साथ अपने शाला को दीप से रोशन कर मनाए। 

जिलाधीश दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में मतदान जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत  सभी नागरिकों को आगामी विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए दीपदान (दीपावली उत्सव) से पहले मतदान करने का संदेश मिट्टी का दीया से ‘करें सब मतदान’ प्रतीक दीप प्रज्वलित कर दिए। इस अवसर पर विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी नए मतदाता उपासी सागर सोरी, फलेंद्र ठाकुर, संजय यादव, अंजली ठाकुर, सुबती खिलेंद्र, रोहित नाग, ओमप्रकाश धनसु सोरी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट