कोण्डागांव

स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर एवं कब-बुलबुल टीम ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
31-Oct-2023 8:46 PM
स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर एवं कब-बुलबुल टीम ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 31 अक्टूबर।
भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव से संबद्ध शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगनपुर, शासकीय आदर्श विद्यालय फरसगांव, आत्मानंद विद्यालय लुभा, शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंदरी एवम् शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा कोंडागांव की कब-बुलबुल टीम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्याम लाल कोर्राम, कब- मास्टर पवन कुमार साहू एवं फ्लॉक लीडर दीपमाला वैष्णव के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्याम लाल कोर्राम,कब-मास्टर पवन कुमार साहू एवं फ्लॉक लीडर दीपमाला वैष्णव ने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्र भारत के महान दूरदर्शी नेता, प्रतिष्ठित वकील, स्वतंत्रता सेनानी थे, इसलिए उनकी जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल एक मजबूत, अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी होने के कारण  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह  पुरुष की उपाधि दी।

सरदार वल्लभभाई पटेल के देश के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए 31 अक्टूबर 2018 में गुजरात में  नर्मदा के तट पर सरदार सरोवर बांध के सामने विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति 182 मीटर ऊंचा लौह प्रतिमा स्थापित की गई है, जो विश्व का सबसे ऊंची प्रतिमा है।


अन्य पोस्ट