कोण्डागांव

तुलसी दास नागेश को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई, दिया पेंशन प्राधिकार पत्र
31-Oct-2023 8:38 PM
तुलसी दास नागेश को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई, दिया पेंशन प्राधिकार पत्र

कोण्डागांव, 31 अक्टूबर। जिला जनसम्पर्क कार्यालय कोण्डागांव में कार्यरत सहायक ग्रेड-01 तुलसीदास नागेश को सेवानिवृत्त होने पर जिला कार्यालय स्थित जनसम्पर्क कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। 

इस अवसर पर उन्हें सहायक संचालक अर्जुन पांडे द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं उनके स्वस्थ तथा सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए कहा कि जनसंपर्क विभाग में दी गई उनकी सेवाएं अमूल्य हैं। वे लंबे समय से यहां कार्यरत रहे हैं तथा शासन के योजनाओं के प्रसार-प्रसार के लिए आयोजित फोटो प्रदर्शनी तथा भेंट-मुलाकात सहित विभिन्न आयोजनों में समर्पित भाव से कार्य करते रहे हैं। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 
  
सहकर्मियों ने भी श्री नागेश को जीवन की दूसरी पारी की शुरूआत एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से अपनी सेवाएं देते हुए विभाग में उनके योगदान की प्रशंसा की एवं उनके सुखद जीवन की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।

श्री नागेश ने भाव विभोर होकर कहा कि जनसंपर्क विभाग में सबके साथ सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में कार्य करने का अवसर मिला। शासकीय सेवा में विभिन्न अधिकारियों के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने अपने शासकीय सेवाओं के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर सहायक सूचना अधिकारी गोपाल कृष्ण शुक्ल, सोशल मीडिया जिला समन्वयक राकेश दर्रो, सहायक ग्रेड-02 सहदेव मौर्य, सहायक ग्रेड-03 घनश्याम नेताम उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट