कोण्डागांव

सभी मतदान कर्मी उत्साह के साथ करवाएं मतदान- कलेक्टर
31-Oct-2023 8:37 PM
सभी मतदान कर्मी उत्साह के साथ करवाएं मतदान- कलेक्टर

कन्या महाविद्यालय में मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 अक्टूबर।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान कर्मियों की द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया।

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में दिव्यांग, नारी शक्ति और सभी मतदान कर्मी उत्साह के साथ मतदान करवाएं। उन्होंने कहा कि इस पर्व में मतदान कर्मी के रूप में सहभागिता निभाने का एक सुनहरा अवसर मिला है। नारी शक्ति द्वारा संचालित संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांग और युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों पर विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे, इसलिए इन मतदान केंद्रों के मतदान कार्मिक बेहतर तरीके से निर्वाचन सम्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण के सभी पहलुओं को समझें। श्री सोनी ने सभी मतदान कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए बिना विघ्न के मतदान सम्पन्न करवाने कहा।

उन्होंने इस दौरान मतदान कर्मियों के द्वारा डाकमत से मतदान करने की गतिविधि का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट