कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 अक्टूबर। विकास खण्ड कोंडागांव अंतर्गत ग्राम बुनागाँव के जनपद प्राथमिक स्कूल में बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक के द्वारा अभिनव पहल करते हुए निशुल्क नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने के लिए 22 से 29 अक्टूबर तक क्षेत्र के कक्षा पाँचवी में अध्यनरत बच्चों को प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक विशेष मार्गदर्शन सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें आसपास ग्राम के 25 बच्चे प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। प्रतिदिन बच्चों को तार्किक क्षमता विकास, सामान्य अंक गणित, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी जैसे विषयों पर शिक्षक सूरज नेताम के साथ क्षेत्र के युवा शिक्षा सारथी नरेंद्र सेठिया भी सहयोग दे रहे हैं।
प्रशिक्षण दे रहे उच्च प्रशिक्षित शिक्षक सूरज नेताम ने जानकारी दिया कि ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं बेहतर शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध प्रतिवर्ष वह शाला में अवकाश के दिनों में ग्रामीण स्तर के बच्चों को जिसमें- नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, सैनिक स्कूल, एकलव्य विद्यालय, आदर्श विद्यालय, जवाहर उत्कर्ष और अन्य परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं।
उनके मार्गदर्शन में विगत 5 वर्षों में तकरीबन 30 बच्चे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य विद्यालय,जवाहर उत्कर्ष, आदर्श विद्यालय जैसे बेहतर आवासीय शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इस अभिनव पहल को देखकर क्षेत्र के अभिभावक और ग्रामीण अपने बच्चों को प्रतिदिन प्रशिक्षण में उपस्थित होकर मार्गदर्शन ले रहे हैं।