कोण्डागांव

राजनीतिक होर्डिंग्स, पोस्टर्स और बैनर हटाए जा रहे
09-Oct-2023 9:37 PM
राजनीतिक होर्डिंग्स, पोस्टर्स और बैनर हटाए जा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 9 अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने और चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। सोमवार को निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी घोषणा किए जाने के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना शुरू कर दिया।

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार 9 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कोंडागांव जिले में आदर्श आचरण संहिता के पालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार समस्त नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए राजनीतिक पदाधिकारियों या कार्यकर्ताओं की फोटो आदि लगी सभी प्रकार के होर्डिग्स, पोस्टर्स, बैनर आदि को नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत एवं अन्य निर्माण एजेंसियों के माध्यम से हटाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट