कोण्डागांव

पति की प्रताडऩा से तंग होकर की खुदकुशी, बंदी
02-Oct-2023 9:24 PM
पति की प्रताडऩा से तंग होकर की खुदकुशी, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव , 2 अक्टूबर।
नव विवाहिता को प्रताडि़त एवं आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने वाले आरोपी पति को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 20 सितंबर को 12.30 से दोपहर 2.50 बजे के मध्य सुबती कुवर उम्र 26 वर्ष निवासी सरगीपालपारा कोण्डागांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। प्रार्थी विकास कुवर की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था।

मृतिका नव विवाहिता होने से मर्ग जांच कार्यपालिका दण्डाधिकारी के द्वारा किया गया है। जाँच दौरान मृतिका के मायके पक्ष कथानुसार मृतिका सुबती उर्फ सुबी कुवर का विवाह सामाजिक रीति रिवाज से वर्ष 2022 में पंकज कुवर  निवासी सरगीपालपारा कोण्डागांव के साथ हुआ था। शादी के कुछ महिने के बाद उसके पति पंकज कुवर के द्वारा मृतिका सुबती कुवर के साथ घरेलू विवाद लड़ाई झगड़ा कर आये दिन मारपीट कर प्रताडि़त करता था। जिस कारण मृतिका शारिरिक एवं मानसिक रूप से परेशान थी।

घटना दिनांक 20 सितंबर को भी आरोपी पंकज के द्वारा घरेलू विवाद लड़ाई झगड़ा मारपीट कर प्रताडि़त करने से  सुबती कुवर परेशान होकर फाँसी लगाकर आत्महत्या की है। आरोपी पंकज कुंवर का कृत्य धारा 306, 498 (ए) भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट