कोण्डागांव

पंचायतों को सशक्त बनाने युवोदय कोडानार चैंप्स स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण
28-Sep-2023 8:32 PM
पंचायतों को सशक्त बनाने युवोदय कोडानार चैंप्स स्वयंसेवकों को  प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 सितम्बर।
जिला कोण्डागांव में ‘सतरंगी सूत्र’ के आधार पर युवोदय कोडानार चैंप्स स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायतों के विभिन्न विकास विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत आकांक्षी जनपद पंचायत माकड़ी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग सिन्हा के नेतृत्व में युवोदय कोंडानार चैंप्स स्वयंसेवकों ने ग्राम पंचायत हुक्काबेड़ा, पाथरी और मारागांव में गंदगी मुक्त पंचायत, मलेरिया मुक्त पंचायत, एनीमिया मुक्त पंचायत, कुपोषण मुक्त पंचायत, शत प्रतिशत शिक्षित पंचायत, शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण के क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। जिसमें उपस्थित लोगों के साथ इन विषयों पर चर्चा की गई और ग्राम पंचायत के लगभग 453 सदस्यों ने इन विषयों को लेकर संकल्प भी लिया।

इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच, उप सरपंच, पंचगण, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, बिहान स्वसहायता समूह की महिलाएं, युवा, यूनिसेफ के जिला एवं ब्लॉक समन्वयक भी उपस्थित रहे हैं। यह कार्यक्रम आकांक्षी जिला को ग्राम पंचायतों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने का सशक्त प्रयास है और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने का भी माध्यम है।


अन्य पोस्ट