कोण्डागांव

शहीदों को दी श्रद्धांजलि देश भक्ति गीत गायन स्पर्धा
28-Sep-2023 8:30 PM
शहीदों को दी श्रद्धांजलि  देश भक्ति गीत गायन स्पर्धा

रंग बिरंगी वेशभूषा में बच्चों ने निकाली रैली, बने आकर्षण का केन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागाँव, 28  सितंबर। शहीद ए आज़म भगत सिंह की 116वीं जयंती पर मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत 28 सितंबर 2023 गुरुवार को बच्चों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा एवं उनके योगदान से परिचित कर बच्चों में देशभक्ति राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में वीरों का वन्दन माटी का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गांव से एकत्र मिट्टी को कलश में एकत्रित कर मिट्टी का वन्दन किया। 

देश की आजादी में योगदान देने वाले अमर शहीदों महात्मा गांधी , सुभाष चंद्र बोस,   छत्तीसगढ़ के पंडित सुंदरलाल शर्मा, वीर नारायण सिंह शहीद गुण्डाधुर, क्रांतिकारी भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद ,रानी लक्ष्मीबाई आदी  अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इसके पूर्व  प्रधान पाठक मधु तिवारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई ,जिसमें शहीदों की रंग बिरंगी वेशभूषा में बच्चों ने बढ़-कर कर भाग लिया। शिक्षिका ने  बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के देश की आजादी में योगदान से परिचित कराया।

इस अवसर पर बच्चों के लिए देशभक्ति गायन स्पर्धा का भी आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा,बच्चों के पालक व ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट